कल जिला न्यायालय, राजगढ़ में रक्तदान शिविर होगा आयोजित

राजगढ
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश अनुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजीव कर्महे के मार्गदर्शन में 04 मई को जिला न्यायालय परिसर, राजगढ़ स्थित ए.डी.आर. सेंटर में प्रातः 10.30 बजे से क्षेत्र में रक्त की अल्पता, आवश्यकता की दृष्टि से विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में समस्त न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों, समाजसेवकों, शासन के समस्त विभागों से तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से रक्तदान शिविर में अपना योगदान देने की अपील की है।