*
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार,एक सड़क मार्ग में तीन ठेकेदार,फिर भी हो हो रहा हैं घटिया निर्माण,आपको बता दे की राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के बोड़ा से लेकर ग्राम महुआ,परसूखेड़ी ओर तलेन पचोर मार्ग तक वर्षो से सड़क काफ़ी खराब थी,वही सीधा और शॉर्टकट मार्ग होने के कारण बोड़ा मंडावर क्षेत्र के कई गांवो के लोग शुजालपुर जाने के लिए इस मार्ग से ही आवागमन करते हैं वही प्रतिदिन इन गांवो लोग बड़ी परेशानी से निकलते हैं इधर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा स्वीकृत हुए सड़क निर्माण में अब जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार की मनमानी के चलते सड़क में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया,
आपको बता दे की एक वर्ष पूर्व बोडा से लेकर महुआ गांव तक अधूरी सड़क एक ठेकेदार ने बनाई,वही महुआ से लेकर परसूखेड़ी तक दूसरे ठेकेदार ने  सड़क बनाई,वो भी अधूरी जिसमे कई समस्या आ रही हैं,वही परसू खेड़ी से तलेन पचोर मार्ग तक तीसरे ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही हैं,वही महुआ गांव में जो सीसी सड़क बनाई गई हैं अब दो माह में अपनी स्थिति दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही,
वही बात की जाए बोड़ा से लेकर महुआ गांव तक एक वर्ष पूर्व बनाई गई सड़क भी अब उखड़ना शुरू हो गई वही एक किलो मीटर का हिस्सा अभी छोड़ रखा रखा हैं,वही महुआ गांव में जिस ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क का निर्माण किया गया हैं वही सड़क अब उखड़ना शुरू हो गई,वही सड़क में इतना घटिया सामग्री लगाई थी जो अब हाथो से ही सीसी सड़क की गिट्टी उखड़ना शुरू हो गई वही नाली निर्माण नही होने से भी हादसे भी हो रहे हैं,बात की जाए सड़क की गुणवत्ता की तो सड़क में अभी से ही दरार पड़ने लग गई,इधर ग्राम पंचायत महुआ के सरपंच दीपक सिंह राजपूत द्वारा संबंधित ठेकेदार और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारियों को अगवत कराया गया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया,वही अब सरपंच द्वारा सी एम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज़ कराई गई,

*इनका कहना हैं*
मेरे गांव महुआ में 400 मीटर लम्बाई की जो सीसी सड़क बनाई गई वो दो माह में ही उखड़ना शुरू हो गई,वही दरारें पड़ने लग गई,नाली निर्माण और साइड भराई नही होने से इन दिनों वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं,ओर जो सीसी सड़क बनाई उसमे भी जगह जगह कोने निकाल दिया,ओर  ऐसी कई समस्या हैं जिसके कारण ग्रामीण लोग परेशान हैं,इस कारण मेरे द्वारा ठेकेदार और अधिकारियो को अवगत कराया गया था लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया,इस कारण अब सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज़ कराई हैं,

*दीपक सिंह राजपूत* 
*सरपंच प्रतिनिधि महुआ*