मतदान जागरुकता को लेकर दिलायी गयी शपथ। 100% मतदान को लेकर एकत्रित हुआ अमला। 04/मई/2024

राजगढ़।
मतदान जागरुकता को लेकर बाबा बदक़्शानी रहमतुल्लाह अ• कमेटी सदर मौहम्मद शफीक़ गामा के द्वारा यह प्रोग्राम रखा गया
इस मौके पर प्रभंध कमेटी के पद अधिकारी एवँ मेंबरो को, बाबा बदक़्शानी काम्प्लेक्स के समस्त दुकानदारो को एवं आम नागरिकों को 100% मतदान करने की शपथ दिलवाई। साथ ही नगर को स्वच्छ रखने की अपील की।।