कृष्णावेली इंटर नेशनल स्कूल द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये संस्थाओ मे जाकर पौधे वितरण किये।

संडावता। नगर से पांच किलोमीटर दूर छापीहेडा रोड़ पर स्थित कृष्णावेली इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजमेंट, प्राचार्य एवं विद्यार्थियों ने नगर मे आकर शाश्कीय संस्थाओ एवं व्यापारियों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए पौधे भेंट कर उनको बृक्ष बनाने के लिये भेंट किये। पर्यावरण के बिना मानव जीवन का अस्तित्व खतरे मे है। अतः हम सब मिलकर अधिक से अधिक पेड लगाकर पर्यावरण का संतुलन बनाये। जंगलो के कम होने से संपूर्ण वायुमंडल की हवा। प्रदूषित हो गयी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएमश्री हायरसेकेंडरी स्कूल, कन्या हाई स्कूल, ग्राम पंचायत, सरस्वती शिशु मन्दिर, खंडेलवाल वेयर हाऊस, पुलिस चौकी, मिडिल कन्या शाला सहित अन्य संस्थाओ मे पँहुचकर संस्था प्रमुखों को पौधे भेंट किये। छात्रों ने संस्था प्रमुखों से निवेदन किया की हमारे द्वारा आपको भेंट किये पौधे को प्रांगण मे लगाकर अपनी संतानो की तरह देखरेख कर पेड बनाना है। यदि हमने धरती माता का पौधों से शृंगार कर हरी भरी नही किया तो आने वाले समय मे पूरा वायुमंडल जहरीला हो जायेगा। आंकसीजन की कमी होने से हमरा जीवन खतरे मे पड़ जायेगा। आने वाली पीढ़ी के जीवन की यदि हमे चिंता है तो अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी उचित देखभाल कर वृक्ष बनाये। हम छोटे छोटे बच्चे आज हमारी पड़ाई मे व्यवधान डालकर आपको पौधे भेंट करने आये है।
विद्यालय की सहायक संचालिका मनीषा जायसवाल, प्राचार्य ओम गोड ने छात्राओ के साथ पंचायत मे रामेश्वर पालीवाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टर मनीष चौहान, पीएमश्री स्कूल एवं कन्या हाई स्कूल मे प्रभारी प्राचार्य संजय शर्मा, मिडिल कन्या शाला मे प्रधानाध्यापक रंगलाल भिलाला, सरस्वती शिशु मन्दिर मे जितेंद्र प्रजापति, वेयर हाउस मे राजेश एवं मनोज खंडेलवाल, मेडिकल व्यवसायी योगेश गुप्ता सहित अन्य व्यवसायियो को पौधे भेंटकर उन्हे वृक्ष बनाने के लिये प्रेरित किया।