परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की

राजगढ 30 दिसम्बर, 2024
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण के अस्थाई साधनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन सीएचओ और तीन आशा कार्यकर्ताओं को सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल ने प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आईपास डेवलपमेंट फाउनडेंशन भोपाल द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस समारोह से पूर्व परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। आईपास समन्वयक डॉ. पंकज मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिला स्तर पर सम्मानित सीएचओ सारंगपुर सुश्री मुस्कान गुप्ता प्रथम, जीरापुर के श्री सुरेंद्र नागर द्वितीय और नरसिंहगढ़ के श्री अक्षय जाटव ने तीसरा स्थान परिवार कल्याण कार्यक्रम की रिपोर्टिंग और सेवाओं में सबसे अच्छा कार्य करते हुए प्राप्त किया।
वहीं आशा कार्यकर्ताओं में नरसिंहगढ की सुश्री प्रीति शर्मा प्रथम़, खिलचीपुर की श्रीमती द्वारका बाई द्वितीय और ब्यावरा की सुश्री नीतू राव ने तीसरा स्थान गांवों में लक्षित हितग्राहियों को सबसे अच्छी सेवाएं देकर प्राप्त किया हैं।
इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ राजीव हरिऔध, सीबीएमओ डॉ. राजेंद्र अहिरवार, डॉ. के.एन. भिलवारे, डीपीएम श्री महेश साहू, डीसीएम श्री सुनील वर्मा सहित समस्त बीपीएम और बीसीएम मौजूद थे।