अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाईजर के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाएं सीएमओ -कलेक्टर कलेक्टर ने की नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा

राजगढ़ 29 मार्च, 2025
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित नगरीय निकायों की बैठक में जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाईजर के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवाएं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधी भारद्वाज भी उपस्थित थी।
बैठक में कलेक्टर ने अविवादित रजिस्टर्ड वसीयत, फोती नामांतरण एवं रजिस्ट्री नामांतरण के प्रकरणों की भी निकायवार समीक्षा की। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत जो नगरीय निकायों के अपूर्ण आवास है, उन्हें पूर्ण करवाए। साथ ही समय पर जीयोटैगिंग हो यह सुनिश्चित करें। सभी निकायों में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर 15 दिवस में हटाए। सीएमओ जीरापुर द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही नहीं करने पर एससीएन जारी करने के निर्देश दिए।
सभी नगरीय निकास समग्र ई-केवायसी का विशेष अभियान चलाए। शत-प्रतिशत ई-केवायसी करें। इस अवसर पर समस्त सीएमओ उपस्थित रहें।