विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नव संवतसर के अवसर पर भगवान श्री राम की आरती का आयोजन बिरसामुंडा चौराहे पर किया तत्पश्चात वाहन रैली नगर के माध्यम से शुभकामनायें देते हुए प्रमुख चौक चौराहे से होते हुए मां जालपा धाम पहुंचे।
वहां मां जालपा की महा आरती की गई एवं समस्त उपस्थित भक्तो को फलाहार प्रसादी वितरण की गई
राजगढ़ जिला मुख्यालय पर नव वर्ष गुड़ी पड़वा एवं मां शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि के प्रथम दिन के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा रामदेव मंदिर के संत श्री कैलाश त्यागी जी एवं जिला अध्यक्ष तेजेंद्र उपाध्याय आतीथ्य में नगर के बिरसा मुंडा चौराहे पर श्री राम दरबार की सामूहिक महा आरती का आयोजन किया गया आरती के पश्चात नीम मिश्री के प्रसाद वितरित की गई वही
बिरसा मुंडा चौराहे से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर के प्रमुख मार्ग मुख्य बाजार किला घूम घाटी पुरानी बस स्टैंड पूरा मोहल्ला से वापसी बम बम आश्रम होते हुए में मुख्य बाजार से ब्यावरा नाके पर पहुंचे जहां से हाईवे होते हुए मां जालपा मंदिर वाहन रैली रैली पहुंची जहां पर मां जालपा की सामूहिक आरती की गई आरती के पश्चात प्रसाद स्वरूप फलाहार वितरित किया गया इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री मुकेश महेश्वरी भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह सोंधिया जिला उपाध्यक्ष ममता नारोलिया कोषाध्यक्ष बृज किशोर आनंद जिला सह मंत्री मयंक जायसवाल जिला प्रचार प्रसार प्रमुख लखन गुर्जर उमेश शर्मा संतोष सिंह राणा विशाल करोसिया हेमराज तंवर मनमोहन प्रजापति चेतराम गुर्जर लक्ष्मी नारायण चंदन गुर्जर पवन प्रकाश तंवर आदि उपस्थित थे