हेल्दी स्किन के लिए हम कई सारे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं पर मार्केट में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स में केमिकल होता है, जिससे इंस्टेंट निखार तो दिख सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म नुकसान भी हो सकते हैं. ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से भी त्वचा से भी स्किन का ग्लो को कम हो सकता है और अन्य स्किन प्रॉब्लम बढ़ सकती हैं, इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा करें. हमारी दादी-नानी के समय से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है और आज भी लोग मुल्तानी मिट्टी लगाते हैं. जो स्किन का ऑयल कंट्रोल करती है और चेहरे पर निखार को बरकरार रखती है.

मुल्तानी मिट्टी में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जो चेहरे से पिगमेंटेशन, दाग-धब्बों और मुहांसों को कम करने में मदद करते है, पर अगर आप मुल्तानी मिट्टी में ये 3 चीजें मिलाकर लगा लेंगे तो आपको इसके दोगुने फायदे होंगे. तो चलिए जानते हैं इस फेस पैक को कैसे बनाया जाए और इसके क्या-क्या फायदे हैं

मुल्तानी मिट्टी से आता है त्वचा में निखार
मुल्तानी मिट्टी क्लींजर और एक्सफोलिएटर का काम करती है. इसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याएं कम हो जाएंगी. यह त्वचा की पोर्स को साफ करती है, एक्ट्रा ऑयल कम होता है, डेड स्किन सेल्स कम होते हैं, मुहांसे भी कम होते हैं और त्वचा का निखार बरकरार रहता है.

मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं ये 3 रस

मुल्तानी मिट्टी और आलू का रस
मुल्तानी मिट्टी और आलू का रस स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक आलू को कद्दूकस करके रस निकाल लें, फिर उसमें मुल्तानी मिट्टी को मिला दें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें. आप देखेंगे की आपकी स्किन ग्लोइंग और स्मूद हो जाएगी.

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर का रस
मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का रस मिलाने से त्वचा को कई लाभ हो सकते हैं. टमाटर का रस त्वचा को एक्सफोलिएट करने और दाग-धब्बों को हटाने में हेल्प करता है और मुल्तानी मिट्टी त्वचा से एक्सट्रा तेल और गंदगी को निकालने में मदद करता है. इससे टैनिंग भी रिमूव होती है और चेहरे का निखार बरकरार रहता है.

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस
मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. इस फेस पैक को लगाने से टैनिंग, पिपंल्स दूर होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाते है और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं.

त्वचा का निखार बरकरार रखने के लिए आपको ये घरेलू नुस्खे जरूर अपनाने चाहिए इससे गर्मी के मौसम में स्किन से जुड़ी सारी समस्याएं जैसे टैनिंग, ड्राईनेस, दाग-धब्बों, मुहांसो से राहत मिलेगी और चेहरा बेदाग लगेगा.