ब्यावरा.
ब्यावरा मे मंगलवार को जाट समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे कार्यकारिणी का गठन किया गया है. समाज मे नावाचारों, मानवकल्याण एवं समाज सेवा से जुड़े क्षेत्रो मे समाज की भूमिका आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया.  समाज के मीडिया विभाग की ओर से जारी प्रेशनोट मे बताया की जिला जाट समाज कल्याण समिति द्वारा जिले के सभी जाट बंधुओं की सर्वसम्मति से संगठन का गठन किया गया है, इसमें जिला संरक्षक श्याम जाट, जिला अध्यक्ष संजय जाट आगर, जिला सचिव दिनेश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष कपिल चौधरी ब्यावरा, सहित उपाध्यक्ष अशोक जाट, दारा सिंह राजगढ़, मुकेश जाट दिंगलपुर, महेश जाट रामपुरियाखेड़ा, हेमंत चौधरी पचोर को चुना गया, वहीं जिला सहसचिव के लिए मुकेश जाट, रिंकू जाट, अरविन्द जाट, अंकित और धर्मेंद्र को मनोनीत किया गया है, इसी प्रकार जिला संगठन मंत्री के लिए प्रीतम जाट, राजू जाट, मुकेश जाट, जोगेंद्र एवं संजय जाट का नाम चयनित किया है, साथ ही जिला मीडिया प्रभारी के रूप मे दिवेन्द्र जाट, जीतेंद जाट, राजेश जाट का नाम तय किया है. मीटिंग का संचालन दीपक जाट ब्यावरा द्वारा किया गया. अंत मे आभार राजेंद्र चौधरी द्वारा माना गया.