**थाना छापीहेड़ा, जिला राजगढ़**
**
पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार जिले में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष  रूप से निर्देशित किया गया है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री अरविंद सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना छापीहेड़ा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

### **घटना का संक्षिप्त विवरण:**

दिनांक 08.06.2025 को फरियादी रमेश पिता अमरसिंह तंवर निवासी छापीहेड़ा ने थाने आकर लिखित आवेदन पत्र दिया की वह छापीहेड़ा में किराना दुकान से समान खरीद रहे थे तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी आगे की जेब से 11000 रूपये निकाल लिए फरियादी ने पीछा करना चाहा किंतु भीड़ का फायदा उठाकर उक्त व्यक्ति फरार हो गए।

### **पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही:**

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील केवट के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें कुछ अज्ञात व्यक्ति फरियादी के पैसे चुराकर जाते हुए दिखाई दिए। बाद में पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र से पता किया कि 4 अज्ञात संदेही व्यक्ति नलखेड़ा रोड पर एक मोटर साइकिल के साथ खड़े है तदोपरांत पुलिस टीम द्वारा उक्त जगह से घेराबंदी कर चारों संदेहियों को पकड़ा गया जिनसे सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर उक्त संदेहियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए 11000 रूपये एवं एक मोबाइल अन्य से चोरी करना बताया। आरोपियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम व पता
. शीतल पिता सेहसाब पारदी उम्र 27 वर्ष
. बंटू पिता जलदेव पारदी, उम्र 30 वर्ष
. शाका पिता रोहित पारदी उम्र 16 वर्ष सर्व निवासी ग्राम लखाहेड़ा थाना घटिया, उज्जैन
. बबला पिता राजेंद्र पारदी उम्र 14 वर्ष निवासी मालीहेड़ी थाना उन्हेल, उज्जैन
के होना बताया। चारों आरोपियों से चोरी गए पैसे, मोबाइल एवं चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल होंडा शाइन (MP16FN3587) कीमती ₹ 65000 को जब्त कर लिया गया है।

 

### **विधिक कार्यवाही:**

उक्त प्रकरण में थाना छापीहेड़ा में अपराध क्रमांक 121/25, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खिलचीपुर प्रस्तुत कर दिया गया है एवं बाल अपचारियों का अभिरक्षा फॉर्म तैयार किया गया है।

### **पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:**

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील केवट, सहायक उ.नि. प्रकाश चौहान, उ.नि भेरूलाल दांगी, प्र.आर. भूरा सिंह, आरक्षक देवेंद्र मंडलोई, आरक्षक पंकज शर्मा, सैनिक अरुण सोनगरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

---

**थाना छापीहेड़ा पुलिस की यह कार्यवाही यह दर्शाती है कि पुलिस प्रशासन आपराधिक तत्वों पर सतत निगरानी रखते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध है।**
**राजगढ़ पुलिस जनता की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु पूर्णतः तत्पर है।**