सारंगपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता — मात्र 12 घंटे में गुमशुदा नाबालिग दस्तयाब* *गुर्जर समाज एवं ग्रामीण नागरिकों ने फूल मालाओं से किया पुलिस का स्वागत

**
जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अमित तोलानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक शर्मा द्वारा गुमशुदा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे *"ऑपरेशन मुस्कान"* अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविन्द सिंह के निर्देशन एवं थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सराहनीय त्वरित कार्यवाही की गई।
दिनांक 09.06.2025 को थाना सारंगपुर में सूचनाकर्ता बाबूलाल गुर्जर द्वारा उनके 16 वर्षीय पुत्र अमन गुर्जर के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस पर थाना सारंगपुर में अपराध क्रमांक 330/25, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। विश्वसनीय सूचना के आधार पर टीम तुरंत जिला उज्जैन रवाना हुई, जहाँ अमन गुर्जर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर घूमता पाया गया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह घर में बिना बताए उज्जैन दर्शन के लिए गया था एवं उसके साथ कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है।
बालक को दस्तयाब कर सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस त्वरित कार्रवाई पर समाज के लोगों एवं ग्रामीणों ने फूल मालाओं से पुलिस टीम का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस सराहनीय कार्य में निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा, उप निरीक्षक दीपक परमार, प्रधान आरक्षक 267 नवीन राजपूत, प्रधान आरक्षक 75 कमल गुर्जर, महिला आरक्षक 523 पूजा राजपूत