राजगढ़ जिले के नेत्रदानी परिवारों का इंदौर में हुआ सम्मान-*

*
विश्व नेत्रदान दिवस के अवसर पर राजगढ़ जिले के नेत्रदाता परिवारों, एवं नेत्रदान कार्यक्रम से जुड़े हुए समाजसेवी सदस्यों एवं समाजसेवी संस्थाओं का शंकरा नेत्रालय इंदौर के द्वारा आयोजित भव्य नेत्रदान सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र, शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
मेड़तवाल रक्त नेत्र-मित्र समिति के अशोक गुप्ता ब्यावरा एवं गिरिराज सिंगी जीरापुर ने बताया कि इंदौर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में लीलाबाई भंडारी के नेत्रदान के लिए पुत्र राजेश भंडारी पडाना, सुरभि गुप्ता के नेत्रदान के लिए भाई सागर गुप्ता बोडा, गीताबाई के नेत्रदान के लिए पुत्र सुनील गुप्ता ब्यावरा, शांति देवी के नेत्रदान के लिए पौत्र अभिषेक जमीदार एवं श्रीनाथदास टांक पिपलिया कला के नेत्रदान के लिए भतीजे मनीष गुप्ता जीरापुर, का मंचासीन अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया एवं इसी के साथ राजगढ़ जिले में नेत्रदान के कार्यों को कुशलता के साथ संपन्न करने एवं जिले में नेत्रदान की उल्लेखनीय जागरूकता उत्पन्न करने के श्रेष्ठ प्रयासों के लिए मेड़तवाल रक्त नेत्र मित्र समिति के रामकृष्ण गुप्ता ब्यावरा, मनोज गुप्ता पडाना, मनीष गुप्ता जीरापुर, एवं विशाल गुप्ता जीरापुर आदि सदस्यों का भी नेत्रदान के परोपकार में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए कार्यक्रम में विशेष रूप से शाल, श्रीफल एवं ट्रॉफी देकर सम्मान किया गया।
पूरे मध्यप्रदेश के नेत्रदानी परिवारों एवं समाजसेवी संगठनों के मध्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंदो मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ विनोद भंडारी, शंकरा आई हॉस्पिटल के डॉ ऋतुराज, डॉ अंकित देवकर, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ दिव्या मिश्रा, अनिल गोरे आदि मंचासीन अतिथियों के द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्य के द्वारा किया गया।
समिति के सदस्य विकास गुप्ता इंदौर एवं कमलेश गुप्ता दलाल भवानीमंडी ने बताया कि समिति के प्रयासों से पिछले 1 वर्ष में 20 नेत्रदान संपन्न हुए हैं जिसमें सात नेत्रदान राजगढ़ जिले से प्राप्त हुए हैं।
कार्यक्रम में जिनका कॉर्निया प्रत्यारोपण हुआ उनके भी अनुभव को साझा किया गया, एवं किसी को नया जीवन प्राप्त होने पर क्या खुशी महसूस होती है, इसे देखने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित उपस्थित सभी की आंखें सजल थी।