डीजल स्टोरेज में पानी पाए जाने पर पेट्रोल पंप सील

नायब तहसीलदार श्री ऋषभ परतेती एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाती वायकर द्वारा राजगढ़ में संचालित स्वामी रामेश्वर कृपा पेट्रोल पंप के डीजल स्टोरेज टैंक में पानी की मात्रा पाए जाने पर पंप को सील किया गया है.पानी मिश्रित डीजल के सेम्पल लिए जाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं. अधिकारियों द्वारा उक्त कार्रवाई पंप के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कई गई.