Raymond के शेयर में भारी गिरावट, 64% तक गिरा बाजार...

अगर आपके पास भी रेमंड का शेयर है और उसमे आपको भारी गिरावट दिख रही है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. रेमंड के शेयरों में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में ही यह स्टॉक 64% से अधिक गिरकर 556.45 रुपये पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद स्तर 1,561.30 रुपये था. इस गिरावट से आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये गिरावट किसी बड़े बिकवाली दबाव के कारण नहीं आई है बल्कि इसके पीछे कोई और कारण है आइए बताते हैं.
क्यों गिरी कीमत?
रेमंड ने हाल ही में अपने रियल एस्टेट बिजनेस, रेमंड रियल्टी, को मुख्य कंपनी से अलग कर दिया है. इस डीमर्जर के चलते रेमंड की स्टॉक कीमत में रेमंड रियल्टी का मूल्य घटा दिया गया है, जो कीमत में इस बड़ी गिरावट का मुख्य कारण है.
रिकॉर्ड डेट का प्रभाव
आज वह रिकॉर्ड डेट है जब कंपनी उन योग्य शेयरधारकों के नाम तय करेगी, जिन्हें रेमंड रियल्टी के शेयर आवंटित किए जाएंगे. इसके अनुसार, हर शेयरधारक को उनके पास मौजूद हर रेमंड शेयर के लिए रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा. रेमंड रियल्टी 1 मई को रेमंड से औपचारिक रूप से अलग हो गई थी.
कंपनी की रणनीतिक योजना
रेमंड ने इससे पहले अपने लाइफस्टाइल बिजनेस, रेमंड लाइफस्टाइल, को भी अलग कर दिया था, जो सितंबर 2024 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हुआ. यह विभाजन कंपनी की एक रणनीतिक योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य शेयरधारकों के लिए मूल्य को बढ़ाना है.
सितंबर तिमाही तक लिस्ट होगी रेमंड रियल्टी
रेमंड रियल्टी की लिस्टिंग सितंबर तिमाही तक होने की उम्मीद है. इससे निवेशकों को दोनों कंपनियों में अलग-अलग निवेश का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने निवेश पोर्टफोलियो को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने का विकल्प मिलेगा.
यह भी संभव है कि कुछ मोबाइल ट्रेडिंग ऐप्स पर रेमंड की बिना समायोजित कीमत दिखाई जा रही हो, जिस कारण आपको 64 फीसदी की गिरावट दिख रही हो. अगले कारोबारी दिन या बाजार बंद होने के बाद आपको सही कीमतें दिख सकती हैं.