राजगढ 22 फरवरी, 2025

     कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्राथमिक (कक्षा 5वीं) एवं माध्‍यमिक (कक्षा 8वीं) बोर्ड परीक्षाऐं एवं स्‍थानीय परीक्षाऐं सुव्‍यवस्थित रूप से संपन्‍न कराने के निर्देश दिए है। उन्‍होंने कहा है कि परीक्षा की सभी तैयारियां यथा समय पूर्ण कर ली जाए। यह ध्‍यान रखा जाए की कहीं भी परीक्षा की गोपनीयता भंग न हो। शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में उन्‍होंने कहा कि परीक्षा केन्‍द्रों पर विद्यार्थियों को संबंधित स्‍कूल के शिक्षक जिम्‍मेदारी से ले जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि परीक्षा समिति के अनुमोदन उपरांत प्रश्‍न पत्रों का मुद्रण वास्‍तविक पंजीकृत छात्र संख्‍या के आधार पर कराया जाए। मुद्रण के दौरान गोपनीयता का विशेष ध्‍यान रखा जाए। कोई भी अशासकीय शालाएं स्‍वयं का प्रश्‍न पत्र तैयार कर परीक्षा आयोजित नहीं करेंगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्‍द्र तक लाने ले जाने के लिए संबंधित शाला के शिक्षक की डयूटी लगाई जाए। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्‍द्र तक आने जाने में असुविधा न हो। उत्‍तर पुस्तिकाओं का मूल्‍याकंन भी सजगता के साथ करवाया जाए। अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों को केन्‍द्र तक लाने एवं परीक्षा में बैठने की व्‍यवस्‍था करवाने के लिए इन शालाओं से भी शिक्षकों की डयूटी लगाई जाए। बैठक में कलेक्‍टर ने परीक्षा केन्‍द्रों पर फर्नीचर एवं अन्‍य आवश्‍यक व्‍यवस्‍था की स्थित की समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्‍द्रों पर पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई आदि की व्‍यवस्‍था दुरूस्‍त रखी जाए।

जिला परीक्षा समिति का गठन

जिले में प्राथमिक (कक्षा 5) एवं माध्यमिक (कक्षा 8) के वार्षिक परीक्षा सत्र 2024-25 के सुचारू संचालन हेतु जिला स्तर पर जिला परीक्षा समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्‍यक्ष कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा होंगे तथा सदस्‍य सचिव जिला परियोजना समन्‍वयक, जिला शिक्षा केन्‍द्र बनाए गए हैं। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समिति के उपाध्‍यक्ष रहेंगे। समिति में जिला शिक्षा अधिकारी सचिव एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग,  प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), जिला मदरसा प्रभारी श्री आबिद अली, अशासकीय शिक्षण संस्‍थाओं के जिला अध्यक्ष श्री तेजेन्द्र उपाध्‍याय , जिला शिक्षा केन्‍द्र के सहायक परियोजना समन्वयक अकादमिक एवं  वित्‍त, विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी राजगढ तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक राजगढ सदस्य बनाए गए हैं।

उपरोक्तानुसार गठित जिला परीक्षा समिति, परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र में दिये गये निर्देशानुसार एवं समय-समय पर प्रसारित होने वाले परीक्षा संबंधी नियम निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए जिला स्तर पर सामान्य पर्यवेक्षण का कार्य करेगी।