फलोदी कॉलोनी के मेडतवाल समाज जनों ने डग बालाजी मंदिर पर सुंदरकांड पाठ एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह किया* *द्वारा--दिनेश जमींदार पत्रकार जीरापुर

**
जीरापुर (सं.):- फलोदी कॉलोनी के मेडतवाल समाज जनों ने नगर के डग रोड़ बालाजी मंदिर पर सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन किया।
फलोदी कॉलोनी के इन समाज बंधुओं द्वारा मंदिर परिसर में श्री रामभक्त डग बालाजी समिति के माध्यम से भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।
जहां पर कालोनी के मेडतवाल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
*इनका किया सम्मान*
जिसमें कक्षा पांचवीं आठवीं दसवीं बारहवीं में 80% से ऊपर के विधार्थियों को सम्मानित किया।
जिनमे हिमांशी गुप्ता पिता सतीश गुप्ता शिक्षक, आंखी गुप्ता - मुकेश गुप्ता भानेज, धैर्य बैरिस्टर - अजय बैरिस्टर ,
कक्षा आठवीं-अविरल एवं अविचल - अनिल जुलानिया ।
कक्षा दसवीं में सानवी- मुकेश गुप्ता ,
पूंर्वांश - आशीष गुप्ता रामगढ़ वाले ,
कक्षा 12वीं में पार्थ - महेश जमींदार कृषि , इसी के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में अव्वल अमीषा सीए क्लीयर , वैदिक- रामबाबू गुप्ता गरडा आईआईटी क्लियर , खुशी -रामगोपाल गुप्ता सिलेक्शन इन विट , शिवानी - रामबाबू गुप्ता पान वाले नेट एग्जाम क्लियर ,अक्षय - ओम जुलानिया
को दुपट्टा पहनाकर उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
समाज के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष ठाकुर मोहनसिंह जमींदार एवं अध्यक्ष रामेश्वर टांक सहित सुंदरकांड समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश जमींदार ने करते हुए फलोदी कॉलोनी की गतिविधियों बताई तथा पुरी कालोनी की जो सामाजिक एकजुटता उसी से यह सभी आयोजन सफल होते हैं जहां पूर्व में सांस्कृतिक बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम इस बार विधार्थियों का सम्मान किया।
*यह रहें मोजूद*
समारोह में फलोदी कॉलोनी के सदस्य पुरूषोत्तम गुप्ता बैंक, राजेन्द्र सिंह जमींदार गाड़ी अड्डा , अभिषेक सोनी (गुप्ता) किराना , दिनेश गुप्ता जेतपुरा ,आशिष गुप्ता रामगढ़, रमेशचंद्र गुप्ता पान वाले, पुरूषोत्तम गुप्ता रावली , रामप्रसाद बैरिस्टर , विक्की जमींदार, गोपाल गुप्ता खुंप वाले, रामकरण गुप्ता नाईहेड़ा , दिनेश गुप्ता गरड़ा, बृजेश गुप्ता , पुरूषोत्तम गुप्ता बाडगांव वाले, दिनेश भण्ड़ारी, संजय गुप्ता दांईखेड़ी , अनिल जुलानिया , संजय गुप्ता दांईखेड़ी, महेश जमींदार कृषि, रितेश बाडगांव, मुकेश गुप्ता रगड़ा, रामबाबू गुप्ता,मनोज गुप्ता गरड़ा , मुकेश गुप्ता भानेज,ओम जुलानिया , गोपाल गुप्ता खंडी सहित पुरूष,महिला एवं बच्चे शामिल हुए।