*
       जीरापुर (सं.):- स्थानीय एडवांस्ड किड्स एकेडमी में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस भोपाल के तत्वाधान में कला एकीकरण विषय पर शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
     जिसमें विद्यालय के लगभग 40 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया । प्रशिक्षण वर्ग में विषय के साथ कला से जुड़ी हुई बातें और विषय को जोड़कर उस विषय को विद्यार्थियों के लिए और कैसे रोचक बनाया जा सकता है इसका प्रशिक्षण सभी ने प्राप्त किया।
   विभिन्न गतिविधियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया।
  भोपाल से सीबीएसई द्वारा श्रीमती रितु सेन प्रशिक्षक थी।
 अंत में प्रधानाचार्य ई के जोशी ने आभार प्रकट करते हुए कला एकीकरण प्रशिक्षण को अपने अध्यापन कार्य में शामिल करें छात्रों को रोचक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।