लखनऊ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1235 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित 1501 मरीज इस अवधि में ठीक भी हुए हैं जबकि दो मरीजों को जान गंवानी पड़ी। 

सूबे में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 201 नए मामले लखनऊ में मिले जबकि गौतम बुद्ध नगर में 93, वाराणसी में 72, अमेठी में 40, मेरठ में 39, कानपुर नगर में 38, हरदोई व लखीमपुर खीरी में 37-37 और शाहजहांपुर में 35 नए मरीज मिले। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 1,58,669 नमूनों की जांच की गई। राज्य में कोविड की संक्रमण दर अब 0.77 प्रतिशत रह गई है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 13,945 सक्रिय केस हैं।