मारुति सुजुकी के गैरेज में लगी भीषण आग
शहर के अंदावा स्थित मारुति सुजुकी के गैराज में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। 11 हजार का हाईटेंशन तार टूटकर गिर जाने के कारण आग लग गई। आग सीएनजी के सिलिंडर में लगने से तेज धमाका होने लगा। आग की जद में आने से कई कारें जलने लगीं। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं।
अंदावा में पुरानी जीटी रोड पर मारुति सुजुकी का गैरेज है। यहां बड़ी संख्या में कारें हमेशा मौजूद रहती हैं। शुक्रवार को सुबह गैराज के ऊपर से गुजरा 11 हजार का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। कार में सीएनजी टैंक होने के चलते आग को फैलते देर नहीं लगी और देखते ही देखते गैराज से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। कई कारों में तेज धमाका होने लगा। हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
आग लगने के चलते आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल रहा। सीएनजी टैंक फटने के तेज आवाज से लोग दहशत में रहे।
अंदावा में मारुति सुजुकी के गैराज में लगी आग लगने से अफरातफरी मची रही।
गैराज में मरम्मत के लिए गाड़ी देने वाले कार मालिक भी पहुंच गए और अपनी कारों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे।
दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में घंटों जुटी रहीं।