भारत की जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का को गले लगाकर जताई खुशी
Virat Kohli: भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया की जीत के बाद सभी खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. इस बीच विराट कोहली जीत की खुशी में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाते हुए नजर आए. भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.
दोनों के बीच हुई खास बातचीत
कोहली 12 साल पहले जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अक्सर स्टेडियम में नजर आती हैं. इस बार भी वह स्टेडियम में मौजूद थीं. जीत के बाद जहां एक ओर पूरा भारतीय खेमा जश्न मना रहा था. वहीं दूसरी तरफ कोहली भागते हुए अपनी पत्नी के तरफ गए. कोहली ने सबसे पहले अनुष्का को गले लगाया. इसके बाद दोनों ही ढेर सारी बातें करते हुए नजर आए. इस दौरान कोहली ने अनुष्का से कुछ कहा, जिसके बाद वो मुस्कुराने लगीं.
चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 218 रन
कोहली का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा. वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस दौरान 5 मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए. कोहली ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कड़े मुकाबले में चेज करते हुए शानदार शतक लगाया था. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में चेज करते हुए एक और बेहतरीन पारी खेली थी. जहां कोहली ने जबरदस्त अर्द्धशतक लगाया था.