शुजालपुर में लाडली बहना योजना महासम्मलेन में पहुंचेंगे सीएम शिवराज
शाजापुर । शाजापुर जिले के शुजालपुर में आज लाडली बहना योजना महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उज्जैन संभाग के जिलों से आई बहनों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही 12 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही ड़ेढ़ करोड़ की लागत से बेहरावल में निर्मित गौशाला का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 700 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अन्य जिलों से भी बल प्राप्त हुआ है।
अब तक एक लाख से अधिक महिलाओं के पंजीयन
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के लिए जिले में अब तक करीब एक लाख दो हजार 87 महिलाओं का पोर्टल पर पंजीयन हुआ है। जिसमें जनपद पंचायत कालापीपल में कुल 21 हजार 723, मोहन बड़ोदिया में 22 हजार 678, शाजापुर में 20 हजार 490 एवं शुजालपुर में 17 हजार 721 महिलाओं का पोर्टल पर पंजीयन हुआ है। इसी तरह नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका शाजापुर में पांच हजार 955, शुजालपुर में छह हजार 17, नगर परिषद पानखेड़ी में एक हजार 546, अकोदिया में एक हजार 753, मक्सी में दो हजार 341 एवं पोलायकलां में एक हजार 863 महिलाओं का पोर्टल पर पंजीयन हुआ है। जनपद पंचायत कालापीपल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके मंडल ने बताया कि ग्राम पंचायत तिलावद मैना, सेमलिया, रनायल, भैंसायानागीन, पोचानेर, अरण्डिया एवं प्रतापपुरा में शत-प्रतिशत महिलाओं का पंजीयन हो गया है। इन महिलाओं के बैंक खातें को आधार से लिंक व डीबीटी सक्रिय करा दिया गया है।