लखनऊ । यूपी में भीषण गर्मी का दौर जारी है। तेज धूप और बढ़ता तापमान लोगों को खासा परेशान कर रहा है। कईयों की जानें अब तक जा चुकी हैं। कई जिलों का तापमान रिकार्ड कायम कर चुका है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तकरीबन एक हफ्ते तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। उधर, भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली की डिमांड 30,618 मेगावाट पहुँच चुकी है। बताते चलें कि बीते दिन ये डिमांड 30,240 मेगावाट थी जिसमें आज इजाफा हुआ है। यूपीपीसीएल से जुड़े अभियंताओं का कहना है कि लोकल फाल्ट को छोड़ दें तो पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। अतिरिक्त बिजली का प्रबंध भी संस्थान की तरफ से किया गया है। भीषण गर्मी के बीच निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। प्रदेश के कई इलाकों में ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए उनपर कूलर लगाए गए हैं, साथ ही उपभोक्ताओं से बिजली बचाने के लिए विभाग अनुरोध भी कर रहा है।