निजी लैब में 1200-1400 रुपये में होगी डेंगू की जांच
निजी पैथोलॉजी में डेंगू-चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस की जांच की दर तय कर दी गई है। डेंगू की जांच का शुल्क 1200-1400 रुपये, चिकनगुनिया का 1200 से 1700 और स्क्रब टाइफस का 1200 से 1400 रुपये होगा। सीएमओ कार्यालय से सभी निजी लैबों को रेट लिस्ट भेज दी गई है। इससे अधिक शुल्क वसूलने पर कार्रवाई होगी।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डेंगू-चिकनगुनिया के मामले बढ़ने पर निजी लैबों की मनमानी रोकने के लिए डीएम के अनुमोदन पर यह निर्देश लागू किया गया है। उधर, शुक्रवार को डेंगू के नौ मरीज मिले। इनमें से कई निजी अस्पताल में भर्ती हैं। चंदरनगर में तीन पुरुष, इंदिरानगर में दो महिला व एक पुरुष, अलीगंज में एक पुरुष, एक महिला एवं टूडियागंज में एक महिला डेंगू पॉजिटिव मिली।