आगरा । आगरा के ताजमहल में बुधवार को ताज देखने आए दिल्ली के पर्यटक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद पर्यटक बेहोश होकर गिर पड़ा। ऐसे में पर्यटक के सैन्य अफसर बेटे ने सीपीआर देना शुरू कर  पिता की छाती को पंप किया। अपने मुंह से सांस देने लगा। यह देखकर पर्यटक आसपास लोग एकत्रित हो गए। बेटे की कुछ मिनट की मेहनत के बाद पिता को होश आने लगा। उसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों की मदद से बुजुर्ग पर्यटक को एंबुलेंस से आर्मी अस्पताल रवाना किया।
ताजमहल की सुरक्षा में तैनात किसी अधिकारी और व्यवस्था में लगे किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने उनकी मदद नहीं की। गनीमत रही कि पर्यटक के फौजी बेटे को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी थी। उन्होंने तत्काल बेहोश पिता को सीपीआर देना शुरू कर दिया। करीब 1 घंटे तक बिना रुके लगातार प्रयास के बाद पर्यटक की सांसे लौट आईं। इसके बाद वो पर्यटक को सदर स्थित मिलट्री हॉस्पिटल लेकर चले गए। इस बारे में ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटक को हार्ट अटैक की आशंका थी सीपीआर देने के सात मिनट के अंदर पर्यटक को हर चिकित्सा सुविधा मुहैया करा दी गई और उनको एंबुलेंस से आर्मी अस्पताल रवाना कर दिया। इससे फिर से ताज नगरी आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।