लंदन । प्रसिद्ध एशेज श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी पराजय के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने भी पद छोड़ दिया था। सिल्वरवुड ने कहा, ‘पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण थे।  मैंने टीम के साथ अपने समय का पूरा आनंद लिया।’ क्रिस सिल्वरवुड ने आगे कहा, ‘मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं।  अब अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा और करियर की दूसरी पारी का आगाज करूंगा।’ अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अंतरिम कोच की नियुक्ति की जाएगी। 
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘क्रिस ने अपने काम को बखूबी पूरा किया और खिलाड़ियों तथा स्टाफ ने उसके साथ काम करने का पूरा आनंद उठाया।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिस के कोच रहते सीमित ओवरों की इंग्लैंड टीमें विश्व रैंकिंग में पहले दूसरे स्थान पर पहुंची। टेस्ट टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में जीत दर्ज की। उनके योगदान के लिए आभार।’