गाजियाबाद ।  एनएच-9 स्थित लैंडक्राफ्ट सोसायटी के 4 सी टावर की लिफ्ट संख्या-24 दोपहर बाद अचानक रूक गई। लिफ्ट में सवार पांच लोग फंस गए। आनन-फानन में लोगों को बाहर निकालने के लिए बीच में लिफ्ट को खोला गया, लेकिन प्लोर पर न होने के चलते लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका। पांचों लोग लिफ्ट में 35 मिनट तक फंसे रहे। सूचना के तुरंत बाद सोसायटी के मेंटीनेंस मैनेजर मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उनका दावा है कि पांच मिनट के भीतर लिफ्ट को खुलवाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकलवाया।मनोज का दावा है कि सोसायटी में लगी सभी लिफ्ट ऑटोमैटिक एवं अत्याधुनिक हैं। नियमित जांच होती रहती है, लेकिन लिफ्ट में 35 मिनट तक फंसे रहे लोगों की जान सांसत में आ गई। दो लोग तो घबरा गए। लिफ्ट में फंसे विकास गंगल ने बताया कि लिफ्ट के रुकते ही घबराहट होने लगी। विकास को 10 वीं मंजिल पर जाना था। कई लोगों को फोन मिलाकर घटना की सूचना दी और उन्हे सहायता के लिए मौके पर बुलाया गया। इस टावर में कुल 500 लोग रहते हैं। लोगों का आरोप है कि अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में कोई त्वरित सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। उधर एओए अध्यक्ष सुरेश भटनागर से संपर्क करने को फोन मिलाया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।