बालों के लिए करवाएं स्कैल्प फेशियल
स्कैल्प फेशियल एक तरह का ट्रीटमेंट है । जिसमें डीप क्लिंजिंग, स्क्रबिंग और स्कैल्प मास्क शामिल है।
1) इसे करने के लिए आपको स्कैल्प मास्क,ऑयल या फिर स्क्रब से शुरुआत करनी चाहिए। अगर आपके स्कैल्प पर खुजली होती है, तो आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर स्कैल्प ज्यादा ऑयली है तो ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो बालों से एक्सट्रा तेल को कम करे।
2) पहले स्टेप में जब आप प्रोडक्ट को पूरी तरह से अप्लाई कर लेते हैं, तो कुछ देर रखने के बाद मसाज करें। कम से कम ऐसा तीन से पांच मिनट के लिए करें। ये मसाज स्किन सेल्स को सॉफ्ट करती है, ये ब्लड फ्लो और बालों की ग्रोथ को भी बूस्ट करता है।
3) जब आप अच्छे से मसाज कर लेते हैं तो फिर अपने बालों को अच्छे से धोएं। इसके लिए किसी डिटॉक्सिफाई और हाइड्रेटिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें। कोशिश करें की आप सल्फेट फ्री शैम्पू को अप्लाई करें। शैम्पू को सीधे स्कैल्प पर लगाएं और याद रखें कि बालों को हर हफ्ते दो से तीन बार धोएं ताकि ये आपके स्कैल्प में पाए जाने वाले प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग तेलों को न छीनें।
4) शैम्पू के बाद सिरे के अलावा स्कैल्प पर भी कंडीशनर लगाएं। ये स्किन को हाइड्रेटेड रखते हुए ज्यादा नमी लॉक करने में मदद करता है। दो से तीन मिनट के लिए कंडीशनर को लगा रहने दें।
5) एंड में, एक सीरम या लोशन के साथ अपने स्कैल्प फेशियल को खत्म करें जो बालों की हेल्थ को बूस्ट करे।