इण्डिया गठबंधन, ईस्ट इण्डिया कंपनी है-राजभर
एटा । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव द्वारा उनकी आलोचना किए जाने पर कहा है कि वे बड़े नेता हैं, धरातल के नेता हैं, जमीनी नेता हैं, उनके साथ भी अन्याय हुआ है। जब अन्याय हुआ तो उन्होंने सपा के नाराज कार्यकर्ताओं के साथ प्रगतिशील पार्टी बनाई। पार्टी नहीं चला सके तो वह फिर सपा में विलय कर गए। इसके अलावा इंडिया गठबंधन पर बयान देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि वह ईस्ट इंडिया कंपनी है। गठबंधन में अलग-अलग तरह के मिजाज के लोग हैं। कुछ दिनों के बाद गठबंधन समाप्त हो जाएगा।
जातिगत जनगणना के मामले को लेकर राजभर ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वह 20 साल से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो आज चिल्ला रहे हैं, चाहे वह समाजवादी पार्टी के नेता हो या कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी, हम तो बीस साल से चिल्ला रहे हैं। ये लोग तो आज चिल्ला रहे हैं, जब ये सत्ता में रहते हैं तब जातिगत जनगणना की बात नहीं करते, वहीं विपक्ष में होते हैं तो भिखारियों की तरह भीख मांगते हैं। वहीं सपा से एनडीए गठबंधन में शामिल हुए राजभर ने अपने कद के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हाल में ही यूपी में उपचुनाव हुआ, समाजवादियों ने उपचुनाव का माहौल राजभर बनाम अखिलेश यादव बना दिया।