भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में अपने राउंड-रॉबिन मुकाबले में मलेशिया को 5-0 से हराकर मौजूदा एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इससे पहले, भारत ने शुक्रवार को जापान के साथ 1-1 से ड्रा खेला था और पहले मैच में मेजबान भारत ने गुरुवार को चीन पर 7-2 की बड़ी जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी। भारत तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल सात अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है। मलेशिया तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ कुल छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। 

मलेशिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए, भारत ने दूसरे मिनट में ही मलेशियाई रक्षा में तेजी से घुसपैठ की, लेकिन गोल नहीं हुआ। चौथे मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल करने का मौका गंवा दिया और विवेक सागर के ड्राइव को नेट में भेजने में असफल रहे। पहले क्वार्टर में शुरुआत से ही दोनों टीमें आक्रामक दिखीं लेकिन गोल नहीं कर सकीं। कार्थी सेल्वम ने जोरदार प्रहार कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। उन्हें कप्तान हरमनप्रीत सिंह से शानदार पिकअप मिली और गेंद को गोलकीपर के पास भेज दिया। पहले क्वार्टर के अंत में, भारत बढ़त में था। दूसरे क्वार्टर में, दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं और भारत 1-0 से आगे रहा। तीसरे क्वार्टर में हार्दिक सिंह (32वें मिनट) और कप्तान हरमनप्रीत (42वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर तक भारत की बढ़त को तीन गुना कर दिया। मलेशिया को भी पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल मिला लेकिन भारत के रिव्यू लेने के बाद फैसला पलट दिया गया। अंतिम क्वार्टर में भारत को कुछ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वे गोल करने में नाकाम रहे। हालांकि, गुरजंत सिंह (53वें मिनट) के एक गोल और जुगराज सिंह (54वें मिनट) के ड्रैग-फ्लिक ने भारत के लिए स्कोरलाइन 5-0 कर दी।