शादी की अफवाहों पर जैस्मिन भसीन ने दिया मज़ेदार जवाब
टीवी के पॉपुलर कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी को लेकर चर्चा हो रही है कि ये कपल जल्दी ही शादी करने वाला है। हालांकि, अब इन अफवाहों का खुलासा हो गया है कि ये सच हैं या झूठ। बीते दिन से ही इंटरनेट पर बातें हो रही हैं कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी साल 2025 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, अब इन अफवाहों पर जैस्मीन ने अपना रिएक्शन दे दिया है। आइए जानते हैं कि उनका क्या कहना है?
जैस्मिन भसीन ने किया रिएक्ट
जैस्मिन भसीन ने कहा कि इन बातों को सुनकर हम खूब हंस रहे हैं क्योंकि ये फिर से एक अफवाह है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा कि इसमें कृष्णा का नाम कहां से आ रहा है? हालांकि, हम जब भी इसके लिए प्लान करेंगे, तो हम खुद ही जानकारी दे देंगे, लेकिन तब तक इस तरह की किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करें और ना ही इन्हें हवा दें।
कृष्णा मुखर्जी ने क्या कहा?
जैस्मिन भसीन ने आगे कहा कि अभी हमारा ध्यान सिर्फ अपने करियर पर है और हम उसी पर ध्यान देना चाहते हैं और फोकस करना चाहते हैं। एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने जैस्मीन की शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि उनकी शादी या तो इस साल नहीं तो अगले साल होगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर तक भी उनकी शादी हो सकती है।
खुशी से झूमे फैंस
जैसे ही ये बातें सामने आई, तो फैंस खुशी से झूम उठे और जैस्मीन और अली की शादी की अफवाहों को हवा मिल गई। हालांकि, जैस्मीन और अली अभी तो शादी नहीं करने वाले हैं और उनकी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहें झूठी निकली, लेकिन देखने वाली बात होगी कि ये कपल कब शादी करेगा? क्योंकि फैंस बेहद बेसब्री से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं।