सैलानियों के लिए खुला लखनिया दरी जलप्रपात, शराब और मांस पर लगा प्रतिबंध
मीरजापुर । यूपी के मीरजापुर में प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। बारिश के मौसम में जनपद की प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर उभर जाती है। पहाड़ियों की हरियाली और 200 से 300 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसी में शामिल है लखनिया और चूना दरी।हर साल बारिश शुरू होते ही पर्यटकों के लिए दोनों ही स्थलों का प्रवेश द्वारा प्रशासन द्वारा खोल दिया जाता है। गुरुवार से लखनिया दरी पर्यटकों के आनंद के लिए खुल गया।
जबकि चूना दरी में प्रवेश पर रोक जारी है।गुरुवार को एसडीएम चुनार नवनीत सेहारा जलप्रपात के गेट पर पहुंचकर प्रवेश की अनुमति दी। मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि सैलानियों को जलप्रपात तक जाने से न रोकें। जिलाधिकारी के निर्देश पर शर्तों के साथ कदम उठाया गया है। वहीं जलप्रपात पर शराब का सेवन करते हुए पाए जाने पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। मांस-मुर्गा पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। दूसरी ओर चूना दरी तक जाने पर रोक पूर्व की तरह जारी रहेगी।