आगरा में टला बड़ा हादसा, प्राथमिक स्कूल की जर्जर छत भरभराकर गिरी
आगरा के खेरागढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते- होते बच गया। लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसैया की छत सुबह भरभरा कर गिर गई। तेज आवाज के साथ छत गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे के समय विद्यालय में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित नहीं थे, नहीं तो स्थिति विकराल हो सकती थी।
छत गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण विद्यालय की ओर भागे। पहुंचकर देखा कि छत के लेंटर का जर्जर एक हिस्सा नीचे आ गया है, इसके बाद उन्होंने वहां से सुरक्षित बचे सामान को हटाना प्रारंभ किया। सूचना पाकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक अजीत सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने बताय कि विद्यालय का भवन करीब 14 वर्ष पूर्व बना था, लेकिन शुरुआत के ही कुछ वर्ष बाद इसकी छत टपकने लगी थी। धीर-धीरे छत का प्लास्टर भी झड़ने लगा। बारिश में कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो जाता था। इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। कायाकल्प में भी मरम्मत आदि की कोई व्यवस्था नहीं हुई।