एलोवेरा जेल से बनाएं माइल्ड क्लींजर्स
एलोवेरा जेल का फेस मास्क तो आपने कई बार लगाया होगा लेकिन क्या आपने कभी एलोवेरा जेल को क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया है |
कच्चा दूध और एलोवेरा जेल : स्क्रबिंग से पहले आपको हमेशा क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। आपको दो चम्मच कच्चा दूध लेकर इसमें आधा चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिलाना है। इसके बाद फेसवॉश करके इसे अच्छी तरह चेहरे पर लगाकर मसाज करें। एक मिनट बाद सादे पानी से धो दें।
दही और एलोवेरा जेल : कई लोगों को कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से पिंपल्स निकल आते हैं। उन्हें दही का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उन्हें भी चेहरे पर एलोवेरा जेल के साथ दही का इस्तेमाल करना चाहिए।
गुलाब जल और एलोवेरा जेल : आप गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर भी क्लींजर तैयार कर सकते हैं। आपकी स्किन अगर सुपर सेंसटिव है, तो आपके लिए यह तरीका बेस्ट है। माइल्ड क्लींजर ज्यादातर लोगों को सही लगता है।
हल्दी और एलोवेरा जेल : आपकी स्किन पर अगर ड्रायनेस है, तो आपको हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए। आप दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर इसे हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद इसे सादे पानी से धोकर चेहरे पर स्क्रबिंग करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनेगी और कई स्किन प्रॉब्लम भी ठीक हो जाएगी।