मोबाइल ब्लास्ट से पेंट के छीतड़े उड़े, प्राइवेट पार्ट डैमेज
राजगढ़ : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के सारंगपुर में मंगलवार को एक युवक की पेंट में मोबाइल बम की तरह फट गया. मोबाइल में ब्लास्ट होने से युवक बुरी तरह झुलस गया और उसका प्राइवेट पार्ट भी डैमेज हो गया. युवक को गंभीर हालत में शाजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
कैसे हुआ मोबाइल में ब्लास्ट?
पुलिस के मुताबिक घायल युवक की उम्र 19 वर्ष है और वह यहां पानीपुरी का ठेला लगाता था. पीड़ित मंगलवार को मंडी से सब्जी खरीदकर लौट रहा था. इसी दौरान नैनवाड़ा गांव के पास टोल टैक्स के करीब उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल फट गया. धमाके के साथ पीड़ित युवक चलती बाइक से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं.
पेंट के छीतड़े उड़े, प्राइवेट पार्ट डैमेज
दरअसल, ये धमाका प्रमुख रूप से मोबाइल की बैटरी में हुआ, जिससे निकली आग से अरविंद के पेंट की छीतड़े उड़ गए और उसके प्राइवेट पार्ट व टेस्टिकल्स (अंडकोष) फट गए. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे सारंगपुर सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए शाजापुर रेफर किया गया.
पीड़ित ने खरीदा था सेकंड हैंड मोबाइल
पीड़ित के भाई ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही एक नामी कंपनी का सेकंड हैंड मोबाइल खरीदा था. वहीं सारंगपुर के डॉ. नयन नागर के मुताबिक, '' मोबाइल ब्लास्ट से युवक के अंडकोष (testicles) फट गए हैं. हालांकि, वह खतरे से बाहर है लेकिन उसका उपचार जारी है. सारंगपुर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि अभी उनके पास इस घटना की लिखित शिकायत नहीं आई है,जांच की जाएगी.
मोबाइल ब्लास्ट क्यों होते हैं?
आपने मोबाइल ब्लास्ट की कई घटनाएं सुनी होंगी पर क्या आप जानते हैं कि मोबाइल ब्लास्ट क्यों होते हैं? एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोबाइल ब्लास्ट के कई कारणों हो सकते हैं. इसमें प्रमुख कारण मोबाइल का अत्यधिक गर्म होना है, जिससे बैटरी ओवरहीट होकर ब्लास्ट हो जाती है. वहीं, खराब चार्जर का इस्तेमाल, ओवरचार्जिंग और मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट भी इसकी वजह हो सकते हैं.