सिवनी : जिला कलेक्टर सुसंस्कृति जैन के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी विजय नवजीवन पवार के मार्गदर्शन में 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन तिलक स्कूल प्रांगण में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता रैली आयोजित की गई जिसे उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण बीरेश सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रैली में सम्मिलित स्कूली बच्चो एवं वरिष्ठजनों, महिलाओं द्वारा नारों एवं स्लोगन लिखे तख्तियां के माध्यम से आमजनों से नशा से दूर रहने की अपील की। नशा निवारण रैली छिंदवाडा चौंक से गंज मोहल्ला होते हुये शनि मंदिर से योगीराज टॉकीज के सामने से छिंदवाडा चौंक होते हुये पुनः तिलक स्कूल मैदान पहुंची।

उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण बीरेश सिंह बघेल ने बताया कि प्रतिवर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाता है, ताकि एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सके।साथ ही अवैध दवा व्यापार के जोखिमों के बारे में भी जागरूक करना है। वर्तमान में शराब, ड्रग्स, गांजा और हेरोइन जैसे कई तरह के नशे का सेवन बढ़ा है। इनसे कुछ देर के लिए बेहतर लग सकता है, लेकिन इनकी लत आपको कई तरह की परेशानियों का शिकार बना सकती है। बड़े ही नहीं बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर ब्रम्हकुमारी संस्था के सदस्यों द्वारा नशा निवारण से संबंधित एक नाटक की प्रस्तुती दी गई, जिसमें आर्या सनोडिया, अनामिका, गोविन्द, दिन्नु यादव शामिल थे, इसके पश्चात कार्यक्रम में सम्मिलत लोगों ने नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।