गाजियाबाद । इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के नीति खंड-एक की शिव शक्ति गली में कार चढ़ने से पालतू कुत्ते पग की मौत हो गई। कुत्ते के मालिक ने इंदिरापुरम कोतवाली में कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है। नीति खंड एक की शिव शक्ति गली के अधिवक्ता शिवांश मलिक ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआइआर के अनुसार, 11 अक्टूबर को उन्होंने सुरक्षा गार्ड गंगाराम को दो कुत्ते घुमाने के लिए दिए थे। आरोप है कि गली के मेनगेट के पास एक कार चालक ने लापरवाही से स्पीड ब्रेकर पर कार उछाल कर कुत्ते के ऊपर चढ़ा दी। आरोपित कार चालक अर्पित गुप्ता ने कुत्ते को अस्पताल ले जाने के लिए कार मोड़कर लाने की बात कही और मौके से फरार हो गया। कुत्ते की मौत हो गई। उन्होंने बुधवार को इंदिरापुरम कोतवाली में कार चालक के खिलाफ नामजद शिकायत दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। घटना गली के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने फुटेज पुलिस को सौंपी है। बृहस्पतिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। लोगों ने एक्स पर भी वीडियो अपलोड की। लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने कुत्ते को टहला रहे सुरक्षा गार्ड पर ही लापरवाही का आरोप लगाया कि वह मोबाइल देखते हुए चल रहा था। कुत्ते पर उसका ध्यान ही नहीं था।