बिलासपुर ।  परसदा क्षेत्र में डामर प्लांट से फैल रहे प्रदूषण और कृषि योग्य भूमि के बंजर बन जाने की समस्या से मुक्ति दिलाने हेतु पंचायत और ग्रामीणों ने प्लांट को बंद करने का प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को भेजा है। वही लोक निर्माण विभाग के द्वारा ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज करते हुए प्लांट को पुन: चालू करने की अनुमति देने के लिए एसडीएम को अनुशंसा पत्र भेजा है।  विदित हो कि परसदा में मैसर्स भगवती कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा डामर प्लांट चलाया जा रहा है। इस प्लांट से निकलने वाले धुंआ गिट्टी सहित अन्य के कारण पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो गया है और कृषि योग्य भूमि बंजर हो रहा है। किसानों को खेती करने में भारी समस्या हो रही है उनके खेतों में फसल भी नहीं हो पा रहा है। प्रदूषण के कारण इस समस्या से निजात पाने के लिए पंचायत में इस प्लांट को बंद करने के लिए प्रस्ताव सहित जानकारी भेजा है प्रस्ताव में कहा है कि इस प्लाट से क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है और इसे तत्काल बंद किया जाय। लोक निर्माण विभाग ने पुल, पुलिया निर्माण और सड़क निर्माण जैसे आवश्यक कार्य हेतु प्लांट की आवश्यकता बताते हुए एसडीएम तखतपुर को अनुमति देने हेतु अपनी अनुसंशा भेजा है। जिससे ग्रामीणों को एक बार फिर से अपने जमीन के बंजर होने का अंदेशा है एक स्वर में उन्होंने विरोध किया है कि किसी भी स्थिति में डामर प्लांट चालू न किया जाए।
तखतपुर बीएमओ हंसराज ने भड़ास से बातचीत में बताया की प्लांट के धुएं से निकट के लोगों को न्यूमोनाइटिस,फेफड़ों का सिलिकोसिस, वातस्फीति दमा, फेफड़े का कैंसर सहित साँस,लंग्स,खुजली,खाँसी.त्वचा के रोग की बीमारी का ख़तरा बना रहेगा