इंदौर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने बब्बर खालसा के एक सक्रिय आतंकवादी को इंदौर से गिरफ्तार किया है. यह युवक पंजाब से भागकर इंदौर आया था और पिछले काफी दिनों से यहां रहकर क्रेन चालक का काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस लंबे समय से लगातार उसे तलाश रही थी. इसी दौरान दिल्ली पुलिस को यह सूचना लगी कि वह इंदौर में है.

बब्बर खालसा से जुड़ा आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार को बब्बर खालसा से जुड़े हुए एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दिल्ली की स्पेशल पुलिस टीम को इस बात की जानकारी लगी थी कि आरोपी इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में रह रहा है. इस सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की टीम इंदौर पहुंची और हीरानगर पुलिस से सहयोग लेते हुए यहां से आकाशदीप उर्फ बाज उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली लेकर चली गई है.

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि "मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम आई थी. उसने आईएसबीटी से एक संदिग्ध व्यक्ति आकाशदीप को पकड़ा था और उसे लेकर दिल्ली रवाना हो गई. दिल्ली पुलिस को वहां दर्ज एक मामले में उसकी तलाश थी. यह आतंकी बब्बर खालसा से जुड़ा है या नहीं इसे लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने शेयर नहीं की है."

थाने पर हमला करने का है आरोप

बता दें कि अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला में किला सिंह थाने पर ग्रेनेड से हमला किया गया था. आकाशदीप पर आरोप है कि उसने ही यह हमला किया था. इस हमले में आकाशदीप के साथ कुछ अन्य आरोपी भी शामिल थे जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. हमले के बाद सोशल मीडिया पर हैप्पी पचिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. ये सभी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े हुए हैं. इन लोगों ने दिल्ली में आतंकी हमले की भी धमकी दी थी. इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ऐसे आतंकियों की तलाश कर रही है.

गुजरात में भी फरारी काट चुका है आकाशदीप

आकाशदीप लगातार फरार चल रहा था. वह इसके पहले गुजरात में भी फरारी काट चुका था. जब दिल्ली की स्पेशल टीम को आकाशदीप के गुजरात में होने की जानकारी लगी थी तो गुजरात में भी दिल्ली की स्पेशल टीम के द्वारा दबिश दी गई थी लेकिन वह वहां से फरार हो गया था.

 

 

इंदौर में क्रेन चलाता था आकाशदीप

गुजरात से आकाशदीप भागकर इंदौर आ गया था. यहां रहकर एक क्रेन चालक का काम कर रहा था. जिस समय दिल्ली की टीम ने इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में दबिश दी तो वह वहां एक बिल्डिंग के निर्माण से संबंधित जगहों पर क्रेन का काम कर रहा था. इस दौरान दिल्ली की टीम ने हीरानगर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई है.