फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद जिले में नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक स्वर्णकार की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया। एक बदमाश ने अपना थैला स्वर्णकार के सामने फेंक दिया और तमंचा तानते हुए उसे धमकाया कि वह अपना पूरा कैश थैले में भर दे अन्यथा वह गोली मार देगा।डरे सहमे स्वर्णकार ने 50 हजारे रुपये थैले में रख दिये जिन्हें लेकर बदमाश फरार हो गया है।एक बदमाश का फ़ोटो सीसीटीवी में भी कैद गया है जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि यह मामला सिरसागंज कस्बे के मैन बाजार का है।पुलिस के मुताबिक मैन बाजार में रहने वाले राकेश जैन की नीचे सराफा कारोवार की दुकान है और वह ऊपर रहते है।शुक्रवार की रात में जब वह अकेले ही दुकान पर बैठे थे तभी एक अज्ञात नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुसा और उसने शटर को अंधर से बंद किया।बदमाश ने तमंचा निकाला और राकेश जैन पर तानते हुए उनकी तरफ थैला फेंक कर कहा कि उसके पास जो गल्ला है वह उसे इस थैले में भर दे अन्यथा वह गोली मार देगा। डरे समहे राकेश ने 50 हजार रुपये तिजोरी से निकालकर उसके थैले में रख दिये इसके बाद बदमाश आसानी से बाइक पर बैठकर फरार हो गया।