कुण्डलिया डेम सिचाई परियोजना से मिलने वाले पानी का हो रहा दुरूपयोग

राजगढ़ जिले की सारंगपुर तेहसिल के ग्राम देवलीमान खालसा में सिचाई परियोजना के कंट्रोल बॉक्स क्रमांक 02 से लगी हुई लाइन C1 पर कृषको को मिलने वाले पानी का कोई मोल नहीं किसान के द्वारा दो गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर जान बुझ कर पानी छोड़ दिया जाता हे जिससे पानी वेस्ट होकर नालो का रूप लेकर दिखाई देता हे जिससे आस पास के किसान मुख्य मार्ग से निकलने में परेशान।
अधिकारी से बात कीगई तो उनका कहना हे की किसानो को वाल्व लगाने के लिए बार बार कहा जा रहा हे किसान फिर भी नहीं सुन रहे हे में कल दिखवाता हु अगर ऐसा पाया गया तो में इस बॉक्स की लाइन बंद करवा देता हु