सुमनानंद गिरे बोले, महाकाल मंदिर में सनातनियों को जजिया कर से मुक्त कराएं
उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आए दिन सशुल्क दर्शन के नाम पर भक्तों के साथ हो रही ठगी की घटना से संत समाज आहत है। मामले में महामंडलेश्वर संत सुमनानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर महाकाल मंदिर समिति द्वारा भस्म आरती अनुमति, गर्भगृह में प्रवेश तथा शीघ्र दर्शन के नाम पर लगाए गए जजिया कर को समाप्त करने की मांग की है। सुमनानंद गिरि कहा कि महाकाल मंदिर में सनातनियों को भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए शुल्क देना पड़ रहा है। दिर व्यवस्थाओं के संचालन में अर्थ आवश्यक है, लेकिन इसके लिए कुछ ओर रास्ते निकाले जा सकते हैं। अर्थ उपार्जन के लिए सीधे सीधे भक्तों पर दर्शन टैक्स लगाना न्याय व धर्म सम्मत नहीं है। आए दिन समाचार पत्रों, टीवी चैनलों तथा इंटरनेट मीडिया पर श्रद्धालुओं के साथ हो रही ठगी के मामले उजागर हो रहे हैं। प्रशासन भी ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है।