कोरोना संक्रमित गर्भवती समेत तीन की मौत
कानपुर। कोरोना वायरस की चपेट में आकर सोमवार को शहर के शास्त्री नगर निवासी गर्भवती, ओम पुरवा निवासी बुजुर्ग महिला व बिल्हौर के बुजुर्ग की मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि बुजुर्ग महिला को संक्रमण होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद खलबली मच गई। मंगलवार को उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाएगी।
शास्त्रीनगर की 28 वर्षीय गर्भवती को गंभीर स्थिति में शुक्रवार रात एलएलआर हास्पिटल के अपर इंडिया शुगर एक्सचेंज जच्चा-बच्चा अस्पताल लेकर स्वजन पहुंचे थे। वहां भर्ती से पहले कोरोना की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट आने से पहले इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वजन शव लेकर चले गए और दाह संस्कार भी कर आए। प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि सोमवार को रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उसे 36 हफ्ते का गर्भ था और पल्मोनरी हाइपरटेंशन से पीडि़त थी। हार्ट का वाल्व खराब होने व कोरोना का संक्रमण होने से दम तोड़ दिया। वहीं, ओमपुरवा की 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला को सांस में तकलीफ होने पर टाटमिल चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आक्सीजन सेचुरेशन कम होने पर ट्यूब डालकर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। लगातार हालत बिगडऩे पर उन्हें एलएलआर के डेडीकेटेड कोविड हास्पिटल में शिफ्ट कराया जाना था। स्वास्थ विभाग ने तैयार भी कर ली थी, लेकिन उनकी सांसें थम गईं। इसी तरह बिल्हौर के शांतिनगर के 63 वर्षीय बुजुर्ग को दिल की बीमारी थी। रविवार को सीने में दर्द होने पर स्वजन अस्पताल लेकर आए थे, जहां उनकी कोरोना की जांच कराई गई। उनके भतीजे ज्ञानेंद्र उन्हें शाम को घर ले आए थे। सोमवार भोर पहर अचानक हालत बिगड़ी और दम तोड़ दिया। दाह संस्कार के लिए जब नानामऊ घाट पहुंचे तो कोरोना संक्रमण होने की जानकारी फोन पर मिली। उनका दाह संस्कार भी करा दिया गया। बिल्हौर सीएचसी के अधीक्षक डा. दिलीप ङ्क्षसह का कहना है कि मंगलवार को बुजुर्ग के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी। वहीं, सीएमओ डा. नैपाल ङ्क्षसह ने एक मौत की पुष्टि अपनी रिपोर्ट में की है।