ऑफिस वाली पार्टी के लिए इन लुक्स को करें ट्राई
ऑफिस में होने वाली पार्टी के लिए जाना है तो आप इन लुक को ट्राई कर सकती हैं। सेमी फॉर्मल लुक के साथ ये आपको काफी सिंपल और स्टाइलिश लुक देंगे। स्कर्ट के साथ ब्लेजर का कांसेप्ट बहुत पुराना है। लेकिन ऐसी लाइट फैब्रिक की लेयर वाली एस्मेट्रिक स्कर्ट के साथ राइट फिटिंग की ब्लेजर को पहन कर आप पार्टी में सबसे अलग लगेगी। वहीं हिना खान की इस ड्रेस के साथ मेकअप और हेयरस्टाइल तक सबकुछ बिल्कुल परफेक्ट है। जिसे आप आसानी से कॉपी कर सकती हैं।
ऑफिस की तरफ से हो रही मीटिंग या फिर लंच के लिए जाना है तो खुद को स्टाइलिश तरीके से प्रेंजेंट करें। इसके लिए आप चाहें तो ब्लैक कलर के अलावा किसी और कलर को चुनें जैसे ब्लू पर्पल या फिर लैवेंडर कलर। ये आपको फॉर्मल लुक देने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखाएंगे। अगर आप किसी कलीग की शादी में जाने के लिए किसी कंफर्टेबल ड्रेस का चुनाव करना चाहती हैं। तो लांग लेंथ की मैक्सी ड्रेस को चुन सकती है। ये आपको परफेक्ट तरीके से स्टाइलिश दिखाने के साथ ही कंफर्टेबल भी लगेगा। अगर आप किसी लंच या डिनर पर खुद को स्टाइलिश लेकिन कंफर्ट वियर में देखना चाहते हैं। तो रैप ड्रेस को चुनें। जो कि बॉडी फिटिंग की हो और इसमे स्लिट बनी हो। हालांकि ज्यादा हाई स्लिट की बजाय नी लेंथ या फिर थाई लेंथ स्लिट आपको ना केवल स्टाइलिश दिखाएगी बल्कि इसमे आप कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।