फिरोजाबाद, जिले के सिरसागंज इलाके में शनिवार की तड़के एक वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर सामने चल रहे ट्रक से टकरा गयी। हादसे में एक दर्जन सवारियों के घायल होने की जानकारी मिली है। चार यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। आशंका है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। बस नोएडा से विधूना जा रही थी। घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सिरसागंज इलाके में ओवरब्रिज के नीचे हुई। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में जगराम निवासी विधूना,अमन यादव निवासी कानपुर, हरीश निवासी करहल,वीरेन्द्र निवासी फफूंद की हालत गंभीर बनी है।