लखनऊ मंडल की 26 सड़कों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ ही नागरिक सुविधाओं में वृद्धि के जरिए विश्वस्तरीय अवसंरचनाओं को बढ़ावा दे रही योगी सरकार ने लखनऊ मंडल के चार जिलों में सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर खीरी जिले में फिलहाल चालू कुल 26 सड़क निर्माण कार्यों के लिए अब 11.63 करोड़ रुपए के आर्थिक अनुदान को स्वीकृति मिल गई है। इन कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है और सड़क राज्य निधि के अंतर्गत इन निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। इस विषय में अवमुक्त धनराशि के आवंटन के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी राज्य सरकार की ओर से दे दी गई है।
लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर खीरी जिले में फिलहाल चालू कुल 26 सड़क निर्माण कार्यों के लिए 11.63 करोड़ रुपए के आर्थिक अनुदान को स्वीकृत किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी में 12, सीतापुर में नौ व हरदोई में दो तथा लखनऊ में पहले से चालू तीन सड़क निर्माण कार्यों के लिए अवशेष धनराशि के आवंटन की स्वीकृति के तौर कार्य योजना को आगे बढ़ाया जाएगा। जिन सड़क संबंधी कार्यों को गति देने की योजना तय की गई है उनमें सड़क निर्माण, संपर्क मार्ग निर्माण व मरम्मत कार्यों के मद में अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा।
लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक 12 सड़क निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय आवंटन का मार्ग सुनिश्चित हो गया है। जिन 12 परियोजनाओं के मद में अवमुक्त धनराशि को खर्च किया जाएगा उनमें जंगल मटेरा को गिरजापुर सिंचाई मार्ग से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग, नौवापुर फीडर मार्ग पर मरम्मत कार्य, एलबीबी बसैगापुर क्रॉसिंग से फूलबेहड़ बरौला तेन्दुआ संपर्क मार्ग, बीपी मार्ग से पिपरामोड़ तक संपर्क मार्ग व पीबी रोड़ अशोगापुर सहजनी देवीसहाय होते हुए चौफेरी मार्ग तक सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा किया जाएगा। वहीं, नकहा सकेतू पतरसी मार्ग, बेती सहदेव संपर्क मार्ग, सिसहा धौरहरा निघासन पलिया धौनाराघाट पूरनपुर मार्ग, लखीमपुर मैगलगंज मार्ग से राहपारस चतुरापुर खैरहना संपर्क मार्ग, लखीमपुर मैगलगंज से राहीपारस चतुरापुर संपर्क मार्ग, औरंगाबाद से ढकिया देवी मार्ग, लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग व जंगबहादुरगंज मोहम्मदी मार्ग में मरम्मत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
सीतापुर में जिन नौ मार्ग निर्माण व मरम्मत कार्यों को पूरा करने के लिए धनराशि आवंटन किया गया है उनमें सरोसा से ककरघटा वाया रामगढ़ चीनी मिल मार्ग, कोरौना से नगवां जयरामपुर संपर्क मार्ग, सिधौली मिश्रिख मार्ग से बालजती घाट मार्ग, सरोसा से रामगढ़ चीनी मिल मार्ग, सिधौली बिसवां मार्ग से बेहटी संपर्क मार्ग, नेरी सिधौली महमूदाबाद मार्ग व महसुनया वजीरगंज बर्मी मार्ग प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त हरदोई में सीडीओ आवास झबरापुरवा होते हुए एचपीसी मार्ग से हर्ष नगर संपर्क मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य व हरपालपुर से बरनई चतरखा मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा।
लखनऊ में पहले से जारी जिन तीन सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों को अब गति मिलेगी उनमें से लखनऊ-मोहान मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के लिए विशेष मरम्मत कार्य को बढ़ावा मिल सकेगा। इसके अतिरक्त, गोसाईंगंज बनी मोहान मार्ग और वीआईपी मार्ग से त्यागी विहार होते हुए लखनऊ-बिजनौर मार्ग पर विशेष मरम्मत कार्यों को मूर्त रूप दिया जाएगा। इन मरम्मत व सड़क निर्माण कार्यों के लिए आर्थिक अनुदान के रूप में जारी हुई अवशेष राशि का इस्तेमाल करते हुए 31 मार्च 2024 तक सभी पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रमुख अभियंता (विकास) व विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा इन सड़क कार्य योजनाओं को पूर्ण किए जाने व शासनादेशों का पालन सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है।