टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहे हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के रन मशीन डेविड वॉर्नर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें सुपर-8 मुकाबले में भारत से करारी हार और बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल से बाहर होने  के बाद संन्यास की घोषणा की. जिसके बाद उनके फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ी उनके शानदार खेल को याद कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में युराज सिंह का नाम भी जुड़ गया है.

डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट पर युवी का भावुक संदेश

भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक संदेश लिखकर उन्हें याद दिलाया कि जिंदगी का खेल यही है.

युवराज ने लिखा- "कोई भी शांत विदाई पसंद नहीं करता, लेकिन यही तो जिंदगी का खेल है. यार डेविड वॉर्नर शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं! मैदान पर छक्के लगाने से लेकर बॉलीवुड के डायलॉग मारने तक, आपने सब कुछ असली वॉर्नर स्टाइल में किया है."

युवराज ने आगे लिखा- "एक खतरनाक बल्लेबाज, एक मजेदार साथी और मैदान के अंदर और बाहर एक सच्चे मनोरंजनकर्ता. आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना खुशी की बात थी यार. शुभकामनाएं लीजेंड और अपने प्यारे परिवार के साथ आराम के समय का मजा लें."

डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट परफॉर्मेंस

डेविड वॉर्नर ने अब तक 383 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. इसमें 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच शामिल हैं. जिसमें उन्होंने कुल 18,995 रन बनाए हैं.

टेस्ट: डेविड वॉर्नर ने कुल 112 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 112 टेस्ट मैचों में उन्होंने 70.2 की स्ट्राइक रेट से 8786 रन बनाए हैं. इसमें 37 अर्धशतक और 26 शतक शामिल हैं. टेस्ट में डेविड वॉर्नर का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 335 रन है.

वनडे: डेविड वॉर्नर ने कुल 161 वनडे मैच खेले हैं. इन 161 वनडे मैचों में उन्होंने 97.3 की स्ट्राइक रेट से 6932 रन बनाए हैं. इसमें 33 अर्धशतक और 22 शतक शामिल हैं. वनडे में डेविड वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 179 रन है.

टी20 इंटरनेशनल: डेविड वॉर्नर ने 110 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 110 मैचों में उन्होंने 142.5 की स्ट्राइक रेट से 3277 रन बनाए हैं. इसमें 28 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. टी20 इंटरनेशनल में डेविड वॉर्नर का बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है.