राजगढ 30 अप्रैल, 2024

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधियों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। 

जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दाक्षित कप्तान, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जीरापुर श्री हेमेन्द्र गोविल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री देवेन्द्र दीक्षित, सब इंजिनियर जनपद पंचायत ब्यावरा श्री कार्तिक राजपूत, स्टेनो जिला पंचायत श्री राधेश्याम मालवीय, पुलिस आरक्षक श्री रिंकू, जिला पंचायत श्री आशीष मेवाडे, पुलिस आरक्षक श्री पंथी, एसडीओपी खिलचीपुर श्री सत्येन्द्र, जिला पंचायत श्री महेश सौराष्ट्रीय, जिला पंचायत के श्री धमेन्द्र ने भाग लिया।

इसी प्रकार मीडिया की ओर से श्री भानू ठाकुर, श्री सुनील गोले, श्री मुकेश नामदेव, श्री चंचल जैन, श्री शुभम, श्री रवि सेन, श्री कमलेश, श्री लखन, श्री गोलू, श्री केदार वर्मा, श्री गौरव चौरसिया, श्री प्रकाश विजयवर्गीय, श्री रवि श्रीवास्ताव मैच में शामिल हुए। 

मैच के प्रारम्भ में दोनों टीमों के बीच टॉस किया गया। जिसमें प्रशासन टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मानव श्रृंखला बनाकर नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए मीडिया के साथियों से पूर्ण सहयोग करने के लिए कहा गया। कलेक्‍टर ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचारित किया जाए कि मतदाता मतदान के दिवस मतदाता पर्ची के साथ कोई एक पहचान पत्र जैसे- वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, आदि में से कोई एक पहचान पत्र अवश्य लेकर जायें। उन्‍होंने बताया कि सभी मतदाताओं को बीएलओ द्वारा वोटर पर्ची प्रदाय की जा चुकी है इसकी भी निगरानी की जाये।

यह रोचक मैच 12 ओव्‍हर का था। जिसमें जिला प्रशासन टीम के द्वारा 105 रन बनाए गए। ततपश्चात मीडिया टीम के द्वारा निर्धारित ऑवर में 75 रन बनाए गए। अंत में जिला प्रशासन टीम 30 रनों से विजय हुई। समापन पर विजेता एवं उपविजेता दोनों टीम को शील्ड प्रदान की गई।