*राजगढ़
 खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्टेडियम में खेल एवं शिक्षा विभाग द्वारा मासिक ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र रघुवंशी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर सभी उम्र के बच्चों के लिए टीम वर्क और करुणा जैसे मूल्यवान जीवन कौशल सीखने के साथ-साथ अपना समय उत्पादक ढंग से बिताने का एक रोमांचक अवसर है। जिला शिक्षा अधिकारी रघुवंशी द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन शिविर युवा मन को व्यस्त रखने और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई इनडोर और आउटडोर गतिविधियों की शुरुआत करता है। जिसके फलस्वरूप जिले के छात्र-छात्राओं को संभाग एवं राज्यस्तर पर सहभागिता कर जिले का नाम रोशन करेंगे। जिला योग प्रभारी महेश त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि खेलों में योग महत्वपूर्ण है ।यह एक खिलाड़ी के जीवन में कई तरह से और विभिन्न स्तरों पर  लाभान्वित करता है। योग एक खिलाड़ी को मानसिक नियंत्रण और एकाग्रता विकसित करने में मदद कर सकता है , जिससे उन्हें मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।इसी उद्देश्य को लेकर प्रत्येक विकासखण्ड शिविर में दो -दो दिवसीय योग कक्षाएं भी की जावेगी।
कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह परमार, श्रीमती संध्या टेलर, कप्तान सिंह एवं खेल विभाग के प्रशिक्षक उपस्थित रहे एवं संचालन श्रीमती कल्पना भंडारी द्वारा किया गया। और अंत में शिविर की संयोजिका संभागीय अधिकारी श्रीमती शर्मिला डाबर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।