*
गांव मंडावर के रितेश गुप्ता ने एमबीबीएस की डिग्री पूरी कर ली है। उनकी डिग्री पूरी होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। गांव के लोगों द्वारा भी उन्हें बधाई दी जा रही हैं। बता दें कि राजगढ जिले के ग्राम मंडावर निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के बेटे रितेश गुप्ता ने सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से अपनी एमबीबीएस की डिग्री पूरी कर ली है।वही कॉलेज द्वारा रविवार को आयोजित दीक्षांत समारोह के अवसर पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में रितेश को अपने माता पिता और परिवार जनों के समक्ष अतिथियों द्वारा एमबीबीएस की डिग्री दी गई और सम्मानित किया गया,

*रितेश कैसे बन गया डॉक्टर, प्रेरणा देती है इनके संघर्ष की कहानी*

मंडावर गांव के डॉ रितेश गुप्ता ने बढ़ाया गांव का मान, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए करेंगे काम…।कठिन परिश्रम और समर्पण हो तो कोई भी कठनाई और परेशानियां सफलता में बाधा नहीं बन सकती। यह साबित कर दिखाया है छोटे से गांव मंडावर के रितेश गुप्ता ने।रितेश ने कड़ी मेहनत के बाद अपनी एमबीबीएस (mbbs) की डिग्री पूरी की है। इस युवक की कहानी  सभी को प्रेरणा दे रही है।
परिवार के सदस्य व रितेश के अंकल हेमंत गुप्ता ने बताया कि मेरे बड़े भाईसाहब ओम प्रकाश गुप्ता और उनकी माता ओर हम सब परिवार वाले  ने बेटे के डॉक्टर बनने की इच्छा में कोई कमी नहीं आने दी। रितेश ने कक्षा एल के जी से 10 वी तक की पढ़ाई गांव के भारत माता हाई स्कूल से की थी,उसके बाद 11 ओर 12 ओर कॉलेज की 
पढाई बाहर से की ,उसके बाद वर्ष 2018 में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में प्रवेश मिला था,वही आज रितेश को एम बी बी एस की डिग्री मिलने पर माता पिता भाई बहन और अंकल के साथ पूरे परिवार के सदस्य बहुत खुश नज़र आ रही हैं साथ ही मंडावर के लोगो के साथ साथ समाज के लोगो द्वारा रितेश को बधाई भी दी जा रही हैं, डॉ रितेश गुप्ता की  इच्छा है कि राजगढ जिले में ही उन्हें नियुक्ति मिले, ताकि वे जिले की सेवा एक चिकित्सक के रूप में कर सकें। वे अन्य शिक्षित युवाओं को भी समय-समय पर बेहतर कॅरियर के लिए मार्गदर्शन देना चाहेंगे।