*
मध्य प्रदेश पत्रकार संघ, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद के भोपाल संभाग के सह संयोजक राजगढ़ जिले में 54 बार अपने रक्त का दान करने वाले राकेश सक्सेना ने लोकतंत्र के महापर्व में अपने अपने मतदान का उपयोग अवश्य करने की अपील की श्रीसक्सेना ने सभी से करबद्ध विनम्र निवेदन किया हैं कि आप 7 मई को प्रात: 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अपने अपने मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 जरूरी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में कोई भी एक दस्तावेज को मतदाता पर्ची के साथ लेकर अवश्य जाएं अपने वोट को डाल कर विश्व के सबसे बड़े महापर्व में योगदान दें।देश में होने वाले निर्धारित चुनावों में लोकसभा,विधान सभा,जिला पंचायत,जनपदपंचायत,नगरीय निकाय,ग्राम पंचायत के चुनाव होते हैं वर्तमान में भारत देश में लोकसभा का निर्वाचन हो रहा।जिसमे प्रत्येक भारत के नागरिक को अपने मत रूपी वोट का उपयोग करना हैं। वोट डाल कर अपनी आवाज को बुलंद करना हैं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के साथ अपने मतदान केंद्र पर परिवार के साथ अपने मोहल्ले के रहवासियों मित्र मंडली को भी अवश्य साथ लेकर जावे।अपने अपने स्थान पर शांतिपूर्ण तरीके के साथ शत प्रतिशत मतदान करें।मतदान केंद्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित ने सम्पूर्ण जिले में बहुत अच्छी व्यवस्था की है।मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सबसे ज्यादा मतदान कर अपने देश के लोकतंत्र का सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव में अपने जागरूक होने के परिचय के राजगढ़ जिले को भी नंबर एक बनाने में सहयोग प्रदान करें।